शीतल साहू का अग्निवीर मे चयन होकर बंदारी भटगांव प्रथम आगमन पर लोगों द्वारा भव्य स्वागत…
अतिशबाजी , पुष्पमाला , तिलक, कीर्तन बाजे गाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत...
शीतल साहू का अग्निवीर मे चयन होकर बंदारी भटगांव प्रथम आगमन पर लोगों द्वारा भव्य स्वागत…
अतिशबाजी , पुष्पमाला , तिलक, कीर्तन बाजे गाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत…
भटगांव से बंदारी रथ के साथ बाइक रैली निकली
के. पी. पटेल की खास रिपोर्ट…
भटगांव – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भटगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदारी के होनहार नौजवान युवा शीतल साहू पिता गणेश साहू का अग्निवीर मे चयन होने पर बंदारी भटगांव प्रथम आगमन पर बंदारी के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया जहाँ उनके आते ही अतिशबाजी करते हुये सभी के द्वारा पुष्पमाला पहनाया गया और तिलक चन्दन लगाकर, मिठाई खिलाकर, कीर्तन बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया. वहीं शीतल साहू ने स्वागत के दौरान अपने कोच नन्द कुमार साहू महार रेजिमेंट इन्फेंट्री 17 बटालियन फाइटिंग फोर्स का आशीर्वाद लिया और कोच द्वारा उसे तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और गले लगाकर बधाई दिया और कहा कि मेरे द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण गाइडलाइन करने के दौरान हमारे भटगांव के नजदीक ग्राम बंदारी के नौजवान शीतल साहू का अग्निवीर मे चयनित होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें.आपकी मेहनत एवं लगन से अग्निवीर मे चयन होने पर हमारे महार रेजिमेंट इन्फेंट्री 17 बटालियन फाइटिंग फोर्स के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगा.आपके प्रशिक्षण के दौरान चयनित होने पर आपके गांव सहित भटगांव क्षेत्र व जिले के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और आपके इस उपलब्धि पर मेरा नाम और हमारे प्रशिक्षण केंद्र भी गौरवान्ति हुआ है.
वहीँ बंदारी के सक्रिय युवा पूरनेश साहू ने शीतल साहू को बधाई देते हुये कहा कि हमारे गाँव के युवा साथी का अग्निवीर मे अपना स्थान सुनिश्चित कर हमारे बंदारी गांव, जिला सहित छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाया है जिसके लिये मै अपने और गांव के लोगों के तरफ से सहृदय से बधाई देता हूँ.
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव के डायरेक्टर एवं युवा पत्रकार के. पी. पटेल ने पुष्पमाला पहनाकर शीतल का स्वागत किया और कहा कि शीतल साहू हमारे इंस्टिट्यूट मे 10 वीं क्लास मे कोचिंग किया था और होनहार विद्यार्थी था जो बाद मे अपने मेहनत और ट्रेनिंग के बाद अग्निवीर मे चयनित होकर अपने साथ इंस्टिट्यूट का भी नाम रोशन किया.पत्रकार बसंत सोनी के साथ गांव के अन्य युवा साथियो एवं महिलाओं ने भी तिलक लगाकर और पुष्पमाला पहनाकर अग्निवीर का स्वागत किया.