गायत्री शक्ति पीठ सारंगढ़ में कलेक्टर धर्मेश साहू के कर कमलों से प्रारम्भ हुआ निशुल्क मां भगवती भोजनालय
प्रतिदिन दोपहर में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजनालय में रहेगी निशुल्क भोजन व्यवस्था
गायत्री परिवार सारंगढ़ द्वारा जरुरत मंद एवं गरीब लोगो के लिए एक बड़ा कदम
श्री गायत्री शक्तिपीठ सारंगढ़ में मां भगवती भोजनालय का निःशुल्क संचालन
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ( छत्तीसगढ़ )। अखिल विश्व गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ प्रांत के जिला- सारंगढ- बिलाईगढ़ के गायत्री शक्तिपीठ सारंगढ में दिनांक 15 जनवरी 2025, दिन- बुधवार को प्रात 10 बजे से 12.30 बजे तक पांच कुण्डीय गायत्री यज्ञ का आयोजन हुआ। पांच कुण्डीय गायत्री यज्ञ का संचालन श्री अरविंद प्रधान एवं नरेश कुमार सागर ने किया। इनके साथ रामचरण सिदार, अरुण कुमार आर्य, शिव जायसवाल रायगढ़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। गायत्री यज्ञ कार्यक्रम के मध्य में जिला सारंगढ़ के माननीय कलेक्टर महोदय श्री धर्मेश साहू जी का आगमन हुआ। माननीय कलेक्टर साहब ने गायत्री शक्तिपीठ में दीप प्रज्ज्वलन किया ।
तदुपरांत मुख्य अतिथि माननीय कलेन्टर को मंगल तिलक रक्षासूत्र, एवं गायत्री मंत्र दुपट्टा और श्रीफल से सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में नगर के परम सम्माननीय श्री नंद किशोर अग्रवाल मंच मे उपस्थित रहे। गायत्री यज्ञ के बाद माननीय कलेक्टर श्री धर्मेश साहू एवं उनके साथ नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान एवं गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री नत्थूलाल केडिया , व्यवस्थापक ट्रस्टी समाजसेवी महेंद्रअग्रवाल , कोषाध्यक्ष प्रिंस अग्रवाल, समृद्धि केसरवानी, गायत्री जायसवाल सहित दोनों परिव़ाजक मोहन दास दास महंत, मोहन सोनी एवं कार्यकता जनों की उपस्थिति में माननीय कलेक्टर धर्मेंद्र साहू के कर कमलों से माँ भगवती भोजनालय का फीता काटकर शुभारंभ किया गया ।
अब यहां भगवती भोजनालय में प्रतिदिन आवश्यक जनों एवं गायत्री मंदिर समस्त परिजनों के लिए निशुल्क भोजन दिया जावेगा। स्वयं कलेक्टर महोदय एवं कभी कर्मचारी गण भोजन प्रसाद ग्रहण किये। समस्त उपस्थित जनों को भोजन कराया गया।