नगर पंचायत भटगांव मे अध्यक्ष के पद के लिए भाजपा कांग्रेस पार्टी से कौन हो सकता है प्रबल दावेदार, नगरवासियो को है बेसब्री से इंतजार
भाजपा और कांग्रेस पार्टी मे किस दावेदारी के नाम पर अध्यक्ष पद की मोहर लगती है नगरवासियो को बेसब्री से इंतजार
कांग्रेस नेता अप्पू नवरंग, मनोज टंडन और शेखर हिरवानी की प्रबल दावेदारी
भाजपा से रिटायर्ड शिक्षक पुनीराम कुर्रे, देवेंद्र खुटे एवं विक्रम कुर्रे की प्रबल दावेदारी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ )। जिले के नगर पंचायत भटगांव मे अनुसूचित जाति आरक्षण के बाद अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस पार्टी और भाजपा के बीच हलचल मच गई है.इस वर्ष इस बार अब अध्यक्ष पद के लिए कई प्रबल दावेदार देखने को मिल रहे हैं . पिछले वर्ष अप्रत्यक्ष चुनाव के कारण भटगांव नगर के लोगों को अपने मन पसंद का अध्यक्ष चुनने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस बार अब नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय मे कई दिग्गज नेता और प्रत्याशी देखने को मिलेगा.
आचार संहिता लगते ही नगर के चौक चौराहो मे लोगों के बीच अध्यक्ष पद के दावेदारी को लेकर कई नामों की चर्चा चल रही है.
कांग्रेस पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए अभी तक बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष दीपक टंडन के पास 8 लोगों का आवेदन पंहुचा हैं जिसमे मनोज टंडन, शेखर हिरवानी, कमलेश कुर्रे, अप्पू नवरंग,रामा हिरवानी पुनिराम बरभव, राजकुमार सोनवानी एवं ढोलाराम सायतोड़े के नाम हैं .
कांग्रेस मे एक तरफ शिक्षित व प्रबल दावेदार कांग्रेस नेता मनोज टंडन का नाम आगे आ रहा है तो वहीँ दूसरी तरफ युवाओ के दिलो मे बसने वाले कांग्रेस युवा नेता अप्पू नवरंग की दावेदारी भी चर्चा का विषय बना हुआ है जो वर्तमान विधायक और कांग्रेस कार्यक्रमो मे अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। वहीँ कांग्रेस मे तीसरे मुख्य दावेदार शेखर हिरवानी हैँ जो पूर्व मे बिलाईगढ़ विधायक की टिकट की मांग किये थे और कांग्रेस के पुराने युवा नेता के रूप मे भी सबसे आगे हैं जो वर्तमान विधायक कार्यकर्ता और सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्त्ता के रूप मे जाने जाते हैं .वहीँ कांग्रेस नेता एवं पूर्व एल्डरमेन रामा हिरवानी,पूर्व कैबिनेट मंत्री के चहते कार्यकर्त्ता कमलेश कुर्रे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीराम बरभव, राजकुमार सोनवानी एवं किसान के हित मे काम करने वाले ढोलाराम सायतोड़े भी प्रबल दावेदारी के रूप मे भी देखे जा रहे हैँ.
वहीँ दूसरी तरफ भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरज ठाकुर के पास अध्यक्ष पद की दावेदारी हेतु पांच लोगो का आवेदन पंहुचा हैं जिनमें रिटायर्ड शिक्षक पुनीराम कुर्रे, वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेंद्र खुटे, उद्यमी और युवा नेता विक्रम कुर्रे, गौरी शंकर सोनवानी एवं धनाराम राजेत्री के नाम हैं.
भाजपा मे देखा जाये तो बिलाईगढ़ विधायक के लिए टिकट मांगे जाने वाले व वरिष्ठ शिक्षित भाजपा नेता देवेंद्र खुटे का नाम आगे है तो वहीँ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष टाइगर कुर्रे के भाई भाजपा युवा नेता विक्रम कुर्रे का नाम लोगों के बीच चर्चा में है। वहीँ रिटायर्ड शिक्षक पुनीराम कुर्रे और अन्य भाजपा नेता गौरी शंकर सोनवानी एवं धनाराम राजेत्री की भी प्रबल दावेदारी देखने को मिल रही है.
भटगांव नगरवासियो को बेसब्री से इंतजार है कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी मे किसके नाम पर अध्यक्ष पद के लिए मोहर लगती है. बहरहाल पार्टियों के द्वारा किन नेताओं के नाम पर अंतिम मुहर लगती है यह लोगों के बीच अत्यंत चर्चा और कौतुहल का विषय बना हुआ है पर इसके लिए नगरवासियों को अगले 2 से 4 दिन और इंतजार करना पड़ेगा।