नगर पंचायत भटगांव मे भाजपा अध्यक्ष सहित 15 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों ने एक साथ भरा नामांकन
अध्यक्ष पद हेतु विक्रम कुर्रे ने एवं सभी उम्मीदवार ने मंदिर के देवी देवताओं व लोगों का आशीर्वाद लेकर भरा नामांकन फॉर्म

नगर पंचायत भटगांव मे भाजपा अध्यक्ष सहित 15 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों ने एक साथ भरा नामांकन
अध्यक्ष पद हेतु विक्रम कुर्रे ने एवं सभी उम्मीदवार ने मंदिर के देवी देवताओं व लोगों का आशीर्वाद लेकर भरा नामांकन फॉर्म
भटगांव – प्रदेश मे चल रही नगरीय निकाय चुनाव नामांकन हेतु अंतिम दिवस मे सत्तारूढ़ दल भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों एवं अध्यक्ष उम्मीदवार विक्रम कुर्रे ने अम्बेडकर चौक से लोगो का आशीर्वाद लेते समस्त कार्यकर्ता एवं नागरिकों के साथ जायसवाल मोहल्ला होते हुए पुराना हटरी गाँधी चौक पहुंचे. जहाँ पर नगर के समस्त 15 वार्डो के प्रत्याशी एकत्रित होकर रैली के रूप मे बाजे गाजे के साथ नया हटरी होते हुए साईं मंदिर एवं गायत्री मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया. तत्पश्चात बस स्टैंड मेन रोड होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंचकर मातारानी का आशीर्वाद लिया. वहीँ गौरवपथ होते हुए नामांकन हेतु तहसील कार्यालय पहुंचे. जहाँ सभी भाजपा प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन फॉर्म भरा.
वहीँ अध्यक्ष पद हेतु विक्रम कुर्रे एवं पार्षद हेतु वार्ड 01 से अशोक साहू, वार्ड 02 से रामलाल साहू, वार्ड 03 से ज्योति सारथी, वार्ड 04 से लीलाधर वैष्णव, वार्ड 05 से सुरेश रघु, वार्ड 06 से प्रदीप देवांगन, वार्ड 07 से पुरुषोत्तम साहू, वार्ड 08 से रेवती पटेल, वार्ड 09 से राजेश सिदार, वार्ड 10 से बेगम सलीमा रिजवी, वार्ड 11 से रम्भा देवी आदित्य, वार्ड 12 से मनोहर टंडन, वार्ड 13 से उमा यादव, वार्ड 14 से श्री राम हिरवानी, वार्ड 15 से संतोष कुर्रे ने नामांकन फॉर्म भरा. उक्त अवसर पर भटगांव मण्डल भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण काफ़ी संख्या मे उपस्थित रहे
.