गाड़ी के कागजात दिखाओ…नकली पुलिसवालों ने किया ऐसा कांड कि असली पुलिस भी हैरान, अब बदमाशों की तलाश में जुटी खाकी

गाड़ी के कागजात दिखाओ…नकली पुलिसवालों ने किया ऐसा कांड कि असली पुलिस भी हैरान, अब बदमाशों की तलाश में जुटी खाकी
इमरान खान, खंडवा. एमपी के खंडवा से खुद को पहले पुलिसकर्मी, फिर बीमा कंपनी का एजेंट बताकर लूट का मामला सामने आया है. तीन लोगों ने खुद पहले पुलिसवाला बताकर बाइक चेकिंग के नाम पर एक ग्रामीण की बाइक रोकी और उसे थाने ले जाने के नाम पर उसकी बाइक लेकर फरार हो गए. अब असली पुलिस, नकली पुलिस को पकड़ने के लिए मशक्कत कर रही है.
यह मामला मोघट थाना क्षेत्र का है. ASP महेंद्र तरनेकर ने बताया कि तीन बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर बाइक सवार संतोष राठौर को मानसिंग मिल के पास रोका. ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि चैकिंग अभियान चल रहा है. गाड़ी के कागजात दिखाओ. राठौर ने कागजात बताए तो वह आनाकानी करने लगे. पुलिस की तरह रौब झाड़ते हुए उन्होंने कहा कि कागजात में कुछ कमी है.
उन्होंने उससे कहा कि गाड़ी थाने लेकर चलो. कहारवाड़ी तक वे आए, उसके बाद बदमाशों ने संतोष को धक्का देकर गाड़ी से नीचे फेंक दिया और उसकी बाइक लेकर भाग निकले. पुलिस बदमाशों का पता लगाने के लिए मानसिंग मिल से लेकर कहारवाड़ी तक दुकान और रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिए है, उससे पूछताछ की जा रही है.