
इंडियन स्पोर्ट्स एसोसिशन द्वारा आयोजित 6वी राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे छात्रों ने बढ़ाया भटगांव का गौरव
भटगांव के छात्र दिगम्बर साहू और लक्की सिंह ने छत्तीसगढ़ को दिलाया गोल्ड मैडल
रायपुर (छत्तीसगढ़)। इंडियन स्पोर्ट्स एसोसिशन द्वारा महाराष्ट्र नासिक के मीनाताई स्टेडियम मे आयोजित 6वी राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे भटगांव के छात्र दिगम्बर साहू और लक्की सिंह ने छत्तीसगढ़ को गोल्ड मैडल दिलाया।
जिसमे लक्की सिंह ने ताईक्वाडो मे कर्नाटक के खिलाडी को फाइनल मे मात दी और दिगम्बर साहू ने महाराष्ट्र के खिलाडी को कराटे मे हराया और दोनों खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल अपने नाम किया। इसके पहले भी ये दोनों खिलाड़ी स्टेट और नेशनल लेबल पर मैडल प्राप्त कर चुके है। वर्तमान मे ये दोनों ख़िलाड़ी भटगांव के स्वामी आत्मानंद विद्यालय मे अध्ययनरत है।