मड़कड़ी में पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

मड़कड़ी में पांच दिवसीय योग शिविर का समापन
बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़) । छत्तीसगढ़ शासन के जिला आयुष विभाग और विकास खंड बिलाईगढ़ आयुर्वेदिक औषधालय आयुष्मान आरोग्य मंदिर परसाडीह द्वारा मड़कड़ी ग्राम में पांच दिवसीय नि: शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया|
शिविर का शुभारंभ प्राथमिक शाला मड़कड़ी प्रांगण में भगवान धनवंतरी की छाया चित्र के सामने द्वीप प्रज्वलित धूप अगरबत्ती माल्यार्पण और श्रीफल तोड़कर किया गया |
योग प्रशिक्षक श्री व्यासनारायण चौहान के मार्गदर्शन में शिविर में विभिन्न योगासान कराए गए ,जिनमें नाड़ी शोधन प्राणायाम , चंद्रभेदी ,मंडूकासन ,सूर्यनमस्कार,हलासन ,सिंहासन ,ताड़ासन ,वज्रासन ,और पवनमुक्तासन जैसे आसान शामिल थे |शिविर में अंकुरित अनाज और आयुष काढ़ा वितरण भी किया जा रहा है,ताकी रोग प्रतिरोधक को बढ़ावा मिल सके|जिला आयुष अधिकारी बलौदाबाजार डॉ गोदावरी पैकरा के मार्गदर्शन में योग शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारी डॉ. अर्चना खटी द्वारा योगाभ्यास के महत्व को समझाया गया |इस अवसर पर ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने उत्साह से शिविर का लाभ लिया ,जिससे उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ बेहतर बनाने में मदद मिल रही है,इस शिविर में प्राथमिक शाला मड़कड़ी की शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा |औषधालय सेवक श्री हरिराम पटेल और पी.टी. एस. आयुर्वेद औषधालय श्री जितेंद्र जाटवर उपस्थित हुऐ|