छत्तीसगढ़

* नपं. अध्यक्ष के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में *

अध्यक्ष के दो और पार्षद पद के 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया........

* नपं. अध्यक्ष के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में *

अध्यक्ष के दो और पार्षद पद के 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया……..

भटगांव  में वार्ड पार्षदों के लिये नाम वापसी लेने वाले प्रत्याशियों में वार्ड  1 से टिकेश्वर आदित्य , वार्ड 2 से संजीव साहू , वार्ड 8 से मनीषा केवट है । नाम वापसी का अंतिम दिन में 5 लोगों ने नाम वापस लिया।

भटगांव में कुल 51 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें 5 लोगों ने नाम वापस लिया । इसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पुनीराम कुर्रे व देवेन्द्र खूंटे ने नाम वापस लिया ।वही अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी विक्रम कुर्रे व कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश कुर्रे , बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी ढोलाराम सायतोड़े व निर्दलीय प्रत्याशी मनोज टंडन है। इन चारों के बीच अध्यक्ष पद का चुनाव होना है।

कांग्रेस पार्टी से वार्ड 1 से योगेशवरी साहू , वार्ड 2 से महादेव यादव, वार्ड 3 से दुर्गेशवरी हिरवानी ,वार्ड 4 से दिनेश साहू , वार्ड 5 से बृजभूषण  केशरवानी , वार्ड 6 से रामकुमार सिंदार , वार्ड 7 से अनिता आदित्य , वार्ड 8 से सुनीता धीवर , वार्ड 9 से पुष्पा चौहान , वार्ड 10 से अमिरुन निशा खान, वार्ड 11 से रेणु सोनी , वार्ड 12 से मनोज टंडन, वार्ड 13 से सुकांति साहू , वार्ड 14 से दुष्यंत नवरंग , वार्ड 15 से नवधराम हिरवानी है।

भाजपा से वार्ड 1 से अशोक साहू , वार्ड 2 से रामलाल साहू , वार्ड 3 से ज्योति सारथी, वार्ड 4 से लीलाधर वैष्णव, वार्ड 5 से सुरेश रघु , वार्ड 6 से प्रदीप देवांगन, वार्ड 7 से पुरूषतोम साहू , वार्ड 8 से रेवती पटेल , वार्ड 9 से राजेश सिंदार , वार्ड  10 से समीना , वार्ड 11 से रंभा देवी , वार्ड 12 से मनोहर टंडन, वार्ड 13 से उमा यादव , वार्ड 14 से श्रीराम हिरवानी ,वार्ड 15 से संतोष कुर्रे चुनावी मैदान में प्रत्याशी है। वहीं बहुजन समाज पार्टी से दो प्रत्याशी मैदान में हैं , जिसमें वार्ड 12 में पारथ बंजारे , वार्ड 14 में टीकाराम निराला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!