छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

स्कूल में शिक्षिका को निशाना बनाने छात्रों ने लगाया था बम ! पुलिस ने 4 शरारती स्टूडेंट्स को पकड़ा

बिलासपुर। CG NEWS : जिले के मंगला क्षेत्र स्थित सेंट विसेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में 21 फरवरी को सुबह वाशरूम में सोडियम विस्फोट से घायल हुई छात्रा मामले में स्कूल के ही कक्षा 8 वीं के दो छात्र व दो छात्राओं को सिविल लाइन पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोडियम को ऑनलाइन पटना से मंगाया था। दरअसल उनका टार्गेट स्कूल की एक शिक्षिका थी।

बता दें कि 21 फरवरी को इस स्कूल में होम एग्जाम चल रहा था। सुबह लगभग सवा 10 बजे परीक्षार्थी कक्षा 4 की एक छात्रा स्कूल स्थिति बाथरूम गई। यहां जैसे ही उनसे फ्लश दबाया, तेज धमाका हुआ। इस विस्फोट से छात्रा का हाथ, पैर व पीठ झुलस गया। स्कूल स्टाफ ने उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिम्स में भर्ती कराया गया। बहरहाल उसकी हालत स्थिर है।

इधर पुलिस जांच में पता चला कि यह कारनामा इसी स्कूल के कक्षा 8 वीं के छात्रों का है। इस पर एक संदिग्ध छात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिल कर बाथरूम में सोडियम रखने की बात स्वीकार की। सभी को हिरासत में लिया गया है।

शनिवार को इस मामले को लेकर स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन कर दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की थी। बढ़ते दबाव को देखते हुए प्राचार्य ने अज्ञात दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में प्रमाण मिलने के बाद आठवीं कक्षा के दो छात्र और दो छात्राओं को पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत हिरासत में लिया है।

डांट-डपट करने से शिक्षिका से थे नाराज

पूछताछ में पता चला कि आरोपी छात्र स्कूल की किसी शिक्षिका को टारगेट बनाने के लिए पटना से ऑनलाइन विस्फोटक पदार्थ मंगवा कर बाथरूम में रख दिए थे। लेकिन इसकी चपेट में चौथी कक्षा की छात्रा आ गई। इससे किसी की जान भी जा सकती थी।

पीड़िता ने आरोपी छात्रा की ओर किया था इशारा

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि घायल छात्रा से पहले बाथरूम में एक आठवीं कक्षा की एक छात्रा गई थी। घटना होने के बाद घायल छात्रा ने रोते हुए उस छात्रा की तरफ इशारा भी किया था।

Oplus_131072

निमितेश सिंह सीएसपी सिविल लाइन ने बताया

सेंट विसेंट पलोटी हायर सेकेंडरी स्कूल में विस्फोट मामले में कक्षा 8 वीं के संदिग्ध दो छात्राओं व दो छात्रों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने घटना कारित करना स्वीकार किया है, उसी आधार पर उन्हें अब बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!