छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

बिजली संकट पर गरजीं विधायक कविता प्राण लहरें, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

घोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता, विधायक ने विधानसभा में उठाई आवाज

बिजली संकट पर गरजीं विधायक कविता प्राण लहरें, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

घोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता, विधायक ने विधानसभा में उठाई आवाज

बिलाईगढ़ में बिजली संकट पर गरजीं विधायक कविता प्राण लहरें, विधानसभा में सरकार को घेरा

सारंगढ़ बिलाईगढ़:- बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर विधायक कविता प्राण लहरें ने विधानसभा में सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए किसानों, व्यापारियों, छात्रों और आम नागरिकों की परेशानियों को जोरदार तरीके से उठाया।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से रबी फसल की तैयारी कर रहे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों की सिंचाई बाधित हो रही है, जिससे मिट्टी में दरारें पड़ने लगी हैं और फसलें सूखने की कगार पर हैं। कर्ज और पूंजी लगाकर खेती करने वाले किसान बिजली संकट से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

इसके अलावा, बोर्ड परीक्षाओं के दौरान लो वोल्टेज और बिजली कटौती से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। अंधेरे और बार-बार बिजली गुल होने की समस्या के कारण छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ गया है।

विधायक कविता प्राण लहरें ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने में असफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता को राहत देने के बजाय बिजली बिलों के माध्यम से उपभोक्ताओं की जेबें खाली करने में लगी हुई है।

क्षेत्र में लगातार बिजली संकट से बढ़ते जनआक्रोश को देखते हुए विधायक ने सरकार से तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल करने और समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगी।

Oplus_131072

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!