ब्रेकिंग न्यूज़ : मणिकंचन केंद्र भटगांव मे लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर खाक
केंद्र मे काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि खेत के पैरावट मे आग लगाने से मणिकंचन मे लगी आग

ब्रेकिंग न्यूज़ : मणिकंचन केंद्र भटगांव मे लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर खाक

कर्मचारियों ने आसपास के पानी लेकर आग को बुझाने की कोशिश
आग लगने के कुछ समय पश्चात ही अग्नि शामक यन्त्र से पूरा काबू पाया

केंद्र मे काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि खेत के पैरावट मे आग लगाने से मणिकंचन मे लगी लाग
सुचना मिलते ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,वार्ड पार्षद मौके पर पहुंचे और आग बुझाने मे की मदद, फायर ब्रिगेड को दी सुचना
आग लगाने वाले के खिलाफ FIR करेगी नगर पंचायत,आरोपीयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही
भटगांव : नगर पंचायत भटगांव के मणिकंचन केंद्र में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के वजह से मणिकंचन केंद्र में लगी लाखों रुपये की मशीन सहित अन्य सामान जलकर खाख हो गई। केंद्र मे काम कर रहे कर्मचारियों ने आसपास मे लगे बोर पम्प से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतना भयानक था कि आग बुझाने मे नाकाम रहे.

वहीँ तुरंत आग लगने की सुचना केंद्र में काम कर रहे कर्मचारियों ने नगर के पी आई यू सुभम नायक एवं सफाई दरोगा बबलू सिंह बिसेन सहित अध्यक्ष विक्रम कुर्रे, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार देवांगन, वार्ड पार्षद महादेव यादव, पार्षद रामकुमार सिदार, पार्षद लीलाधर वैष्णव को दिया जहाँ सूचना मिलते ही मौके पर सभी पहुँचकर आसपास से पानी व्यवस्था टैंकर की व्यवस्था कर आग को बुझाने की कोशिश किये और फायर ब्रिगेड सारंगढ़ को तुरंत इसकी जानकारी दिए. जहाँ फायर ब्रिगेड के आते तक थोड़ा बहुत आग पर काबू पाया गया. वहीँ मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुँची और आग को पूरा काबू किया गया।

वहीं काम कर रहें कर्मचारी नीतू सारथी ने बताया कि मणिकंचन केंद्र के आसपास में स्थित खेत में एक व्यक्ति ने आग लगा दिया था जिसकी लपटे तेजी से पहुँचा और मणिकंचन केंद्र के प्लास्टिक स्टॉक में आग लग गई उसके बाद एकाकक पूरा कंचन केंद्र मे आग लग गई.आग बुझाने की कोशिश किये थे लेकिन आग इतना भयानक था कि पूर्णरूप से आग बुझाने मे असमर्थ रहे.


वहीँ पी यू सी (जिला समन्वयक ) स्वच्छ भारत मणिकंचन केंद्र प्रभारी सुभम नायक ने बताया कि इस घटना में टोटल 25-30 लाख रुपये की सामाने जलकर खाख हो गई है.
विक्रम कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव ने बताया कि सूचना मिलते ही यहाँ पहुंचे तो ब्लास्टिंग की आवाज़ आ रही थी, बोर पम्प के पानी से आग बुझाने की कोशिश किये थे और फायर ब्रिगेड सारंगढ़ को सुचना दिए थे. जहाँ मौके मे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचकर आग को बुझाया. पास के खेत मे आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर करवाएंगे जिसके लापरवाही से यह घटना घटी है.
