छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़ : मणिकंचन केंद्र भटगांव मे लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर खाक

केंद्र मे काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि खेत के पैरावट मे आग लगाने से मणिकंचन मे लगी आग

ब्रेकिंग न्यूज़ : मणिकंचन केंद्र भटगांव मे लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर खाक 

oplus_0

कर्मचारियों ने आसपास के पानी लेकर आग को बुझाने की कोशिश

आग लगने के कुछ समय पश्चात ही अग्नि शामक यन्त्र से पूरा काबू पाया

oplus_0

केंद्र मे काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि खेत के पैरावट मे आग लगाने से मणिकंचन मे लगी लाग 

सुचना मिलते ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,वार्ड पार्षद मौके पर पहुंचे और आग बुझाने मे की मदद, फायर ब्रिगेड को दी सुचना 

आग लगाने वाले के खिलाफ FIR करेगी नगर पंचायत,आरोपीयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही

भटगांव : नगर पंचायत भटगांव के मणिकंचन केंद्र में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के वजह से मणिकंचन केंद्र में लगी लाखों रुपये की मशीन सहित अन्य सामान जलकर खाख हो गई। केंद्र मे काम कर रहे कर्मचारियों ने आसपास मे लगे बोर पम्प से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतना भयानक था कि आग बुझाने मे नाकाम रहे.

oplus_0

वहीँ तुरंत आग लगने की सुचना केंद्र में काम कर रहे कर्मचारियों ने नगर के पी आई यू सुभम नायक एवं सफाई दरोगा बबलू सिंह बिसेन सहित अध्यक्ष विक्रम कुर्रे, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार देवांगन, वार्ड पार्षद महादेव यादव, पार्षद रामकुमार सिदार, पार्षद लीलाधर वैष्णव को दिया जहाँ सूचना मिलते ही मौके पर सभी पहुँचकर आसपास से पानी व्यवस्था टैंकर की व्यवस्था कर आग को बुझाने की कोशिश किये और फायर ब्रिगेड सारंगढ़ को तुरंत इसकी जानकारी दिए. जहाँ फायर ब्रिगेड के आते तक थोड़ा बहुत आग पर काबू पाया गया. वहीँ मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुँची और आग को पूरा काबू किया गया।

oplus_0

वहीं काम कर रहें कर्मचारी नीतू सारथी ने बताया कि मणिकंचन केंद्र के आसपास में स्थित खेत में एक व्यक्ति ने आग लगा दिया था जिसकी लपटे तेजी से पहुँचा और मणिकंचन केंद्र के प्लास्टिक स्टॉक में आग लग गई उसके बाद एकाकक पूरा कंचन केंद्र मे आग लग गई.आग बुझाने की कोशिश किये थे लेकिन आग इतना भयानक था कि पूर्णरूप से आग बुझाने मे असमर्थ रहे.

oplus_0
oplus_0

वहीँ पी यू सी (जिला समन्वयक ) स्वच्छ भारत मणिकंचन केंद्र प्रभारी सुभम नायक ने बताया कि इस घटना में टोटल 25-30 लाख रुपये की सामाने जलकर खाख हो गई है.

विक्रम कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव ने बताया कि सूचना मिलते ही यहाँ पहुंचे तो ब्लास्टिंग की आवाज़ आ रही थी, बोर पम्प के पानी से आग बुझाने की कोशिश किये थे और फायर ब्रिगेड सारंगढ़ को सुचना दिए थे. जहाँ मौके मे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचकर आग को बुझाया. पास के खेत मे आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर करवाएंगे जिसके लापरवाही से यह घटना घटी है.

Oplus_131072

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!