छत्तीसगढ़धर्म

भटगांव ब्राह्मण पारा रंग मंदिर मे 17 से 23 जनवरी तक संगीत मय श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का भव्य आयोजन

श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित की कथा सम्पन्न ...

भटगांव ब्राह्मण पारा रंग मंदिर मे 17 से 23 जनवरी तक संगीत मय श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का भव्य आयोजन…

कार्यक्रम मे पहुंची सांसद मा. कमलेश जाँगड़े एवं भाजपा के पदाधिकारीगण 

श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित की कथा सम्पन्न …

17 से 23 जनवरी तक सम्पन्न हुआ संगीतमय श्रीमद भागवत कथा महोत्सव…

कथा श्रवण करने सैकड़ो हजारों की संख्या मे पहुंचे श्रद्धालुगण…

24 जनवरी को तुलसी वर्षा और हवन यज्ञ के साथ समापन..

भटगांव । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत भटगांव ब्राह्मण पारा रंग मंदिर मे 7 दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया. जहाँ 16 जनवरी को भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली गई जो नगर का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पंहुचा. तत्पश्चात 17 जनवरी को कथा वाचक व्यास प. श्री नवल किशोर तिवारी जी के श्रीमुख से गोकर्ण की कथा के साथ श्रीमद भागवत कथा प्रारम्भ हुआ. 18 जनवरी को परीक्षित जन्म व सुकदेव आगमन की कथा, 19 जनवरी को अजामील, भरत चरित्र व नरसिंह अवतार की कथा, 20 को वामन अवतार राम जन्मोत्सव, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 21 को श्री कृष्ण का बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, 22 जनवरी को महारास लीला, कंशवध, रुखमणी विवाह की कथा का रसपान कराया गया. कार्यक्रम के तीसरे या चौथे दिन जांजगीर चाम्पा लोकसभा सासंद माननीय कमलेश जाँगड़े जी के साथ भटगांव एवं आसपास के भाजपा पदाधिकारीगण भी कथा रसपान के लिए पहुंचे थे.

कथा के सभी दिन वार्ड एवं समिति सदस्यों के बच्चो द्वारा विभिन्न मनमोहक झाँकिया भी निकाली गई.वहीँ झांकी को रूप मे प्रदर्शन करने वाले बच्चो को व्यास श्री नवल किशोर तिवारी जी द्वारा 2100 रुपये का नगद पुरुस्कार भी दिया गया तथा श्रीमद भागवत कथा के मे विशेष सहयोग प्रदान करने वाले समिति के सदस्यों, महिला समिति के सदस्यों एवं बी. पी. जोन के सदस्यों को तिवारी जी के कर कमलों से स्मृति चिन्ह के रूप मे राधा कृष्ण की छायाचित्र प्रदान किया गया एवं इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी का आभार प्रगट किया गया.

वहीँ कथा के 7 वे दिन कथा वाचक व्यास प. श्री नवल किशोर तिवारी जी के श्रीमुख से सुदामा चरित्र एवं श्री कृष्ण की कथा सुनाई गई. जहाँ सुदामा और कृष्ण के अटूट मित्रता का वर्णन किया गया.7 वे दिवस के कथा मे कथा श्रवण करने भटगांव नगर सहित आसपास के सैकड़ो हजारों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे.सभी श्रद्धालुगन कथा का श्रवण करते हुए श्री कृष्ण धुन मे मग्न होकर नृत्य करते नजर आये. पंडाल मे उपस्थित सभी माताए बहने और भक्तगण श्री कृष्ण और राधा रानी के कथा और मनमोहक गीत से नाचने लगे.

 

7 वे दिन कथा श्रवण करने हेतु पार्षद श्रीमती रंजीता सुरेश रघु, पार्षद श्रीमती शीला गुड्डा साहू,पार्षद श्रीमति नवीन लीलाधर वैष्णव तथा पत्रकार साथियो मे श्रमजीवी पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, सचिव रामदूलार साहू, प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डारेक्टर व युवा पत्रकार के. पी.पटेल, पत्रकार उमा शंकर धीवर , लोटस पब्लिक स्कूल के सह प्राचार्य किरण साहू, अकॉउंटेन शालीग्राम साहू, करियर पॉइंट नेशनल स्कूल के प्राचार्य एवं डायरेक्टर नरेश चौहान व प्रियंका चौहान सागर स्कूल के डायरेक्टर दीपक डडसेना, टैगोर शिशु निकेतन के प्राचार्य व डायरेक्टर हरिशंकर पांडे, सेजेश स्कूल भटगांव के प्राचार्य गिरजाशंकर धीवर इत्यादि गणमान्य नागरिक शामिल हुए.

24 जनवरी को पूर्णाहुति, हवन यज्ञ, सहस्त्रधारा और महा प्रसाद के साथ कथा का समापन किया गया. श्रीमद भागवत कथा महोत्सव के सफल आयोजन मे समिति के सदस्यों, बी.पी. जोन के सदस्यों, महिला समिति के सदस्यों, मोहल्लेवासियो का भरपूर सहयोग रहा. वहीँ रंगमंदिर पुरोहित पं. श्री अजय कुमार उपाध्याय तथा यजमान के रूप मे जीधन एवं बृहस्पति देवांगन,अरुण एवं बिंदु साहू जी रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!